सरपंच/सचिव के खिलाफ मामला दर्ज, सागर जनपद के सीईओ और उपयंत्री को नोटिस

सरपंच/सचिव के खिलाफ मामला दर्ज, सागर जनपद के सीईओ और उपयंत्री को नोटिस

सागर  ।  ग्रामवासियों की शिकायत पर ग्राम पंचायत पामाखेडी जनपद पंचायत सागर अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्यो में बिना कार्य किये राशि का आहरण करने का दोषी मानते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच  छोटेलाल अहिरवार एवं तत्कािलीन सचिव श्री राकेश दुबे पर धारा 92 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इनके विरूत्द्ध कार्यवाही की गई है एवं उचित पर्यवेक्षण न करने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सागर एवं उपयंत्री ग्राम पंचायत पामाखेडी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित,  सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज*
जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस -

इसी प्रकार ग्राम पंचायत जैतपुर कछया जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत निर्माण कार्यो में भुगतान संबंधी एवं राशि के दुरूपयोग संबंधी पाई गई अनियमितताओं एवं ग्राम पंचायत स्त्र पर रिकार्ड संधारित न होने के संबंध में सचिव ग्राम पंचायत श्री शुभम शर्मा को तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत सागर में संवद्ध कर विभागीय जॉच संस्थित की गई है, एवं प्रधान श्री श्यापम गौड के विरूद्ध धारा 92 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive