Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीड़ी उधोगपति और समाजसेवी नरेश चन्द जैन पंचतत्व मे विलीन ,★ सुरखी का कार्यकर्ता स्व श्री जैन का संकल्प पूरा करेगा : पारुल साहू

बीड़ी उधोगपति और समाजसेवी नरेश चन्द जैन पंचतत्व मे विलीन ,★ सुरखी का कार्यकर्ता स्व श्री जैन का संकल्प पूरा करेगा : पारुल साहू

सागर। बीड़ी उधोगपति और  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष नरेश चंद जी जैन की देह आज हिन्दू रीति रिवाज और जैन नमोकार मंत्रो के उच्चारण के मध्य छोटे पुत्र हेप्पी ने दाह संस्कार बीएस जैन परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति के मध्य  हुआ ।अंतिम यात्रा के पहले उन्हे कांग्रेस पार्टी ध्वज का समर्पित कर उडाया गया ।  सेवादल ने उन्हें सलामी दी अंतिम यात्रा मे  राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, लखन घनघोरियॉ सुरेन्द्र चौधरी , विधायक तरवर सिह पूर्व विधायक  अरूणोदय चौबे ,नारायण प्रजापति ,सुनील जैन ,पूर्व मंडी अध्यक्ष सुधीर यादव , सुरेंद्र सुहाने  आदि  मौजूद थे। 

सुरखी का कार्यकर्ता स्व श्री जैन का संकल्प पूरा करेगा : पारुल साहू

 जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमंत नरेश चंद जैन के असमय निधन पर शहर- जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेस परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी और ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी सुरेंद्र सुहाने द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के साथ ही प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया विधायक संजय शर्मा व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे दाऊ बुंदेल सिंह बुंदेला समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत नरेश चंद जैन के साथ ही पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के पिता स्व शिवलाल घनघोरिया, वीरेंद्र गौर के भाई धर्मेंद्र गौर पूर्व एल्डरमैन दिनेश सोनी एवं उनके बड़े भाई महेश सोनी सेवादल नेता सिकन्दर चौहान, राकेश राय की माताजी बीना के कांग्रेस नेता अभय सिंघई तथा सदर के कांग्रेस कार्यकर्ता विजय श्रीवास के निधन पर सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। शोक सभा का संचालन प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया।प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने भी शोक सभा में पहुंच कर उन्हें नि:शब्द रूप से भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  सुरखी विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी लखन घनघोरिया ने कहा कि नरेश जैन और उनका परिवार कांग्रेस के लिए हमेशा से ही वट वृक्ष के रूप में छाया देता आया है। विपरीत समय में सुरखी और पूरे जिले की कांग्रेस को उन्होंने जो ताकत दी है उसी की बदौलत हम जीत के मुहाने पर खड़े हैं। उन्होंने इस जीत को हासिल कर नरेश जैन के बलिदान को समर्पित करने का आव्हान कांग्रेसजनों से किया। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि अंतिम समय तक अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। अध्यक्ष  रेखा चौधरी ने कहा कि नेतृत्व और संगठन की अद्भुत क्षमता के साथ जिस तरह से उन्होंने संगठन में जान फूंकने और कार्यकर्ताओं में मनोबल बढ़ाने का काम किया है उसी का परिणाम है कि संपूर्ण सुरखी क्षेत्र आज कांग्रेसमय है। उनकी शहादत लोकतंत्र की रक्षा में एक नई इबारत लिखकर सुरखी का सम्मान बढ़ाने का काम करेगी।
सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने  अपनी आदरांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि सुरखी का चुनाव तो नरेश जैन जी ही लड़ रहे थे और जो जीत हासिल होगी वह भी उनकी ही होगी। उन्होंने भरोसा जताया कि सुरखी का एक एक कार्यकर्ता स्व नरेश जैन बनकर उनके संकल्प को पूरा करेगा और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देगा।जिला ग्रामीण प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि स्व नरेश जैन जो भरोसा उन्हें सोकर गए हैं उसी प्रण प्राण से पूरा करेंगे। 

 सभा में  एआईसीसी सदस्य भूपेंदर सिंह मोहासा  पं भोलेश्वर प्रसाद तिवारी पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे पप्पू गुप्ता गोवर्धन रैकवार शौकत अली डॉ सीवी तिवारी शरद पुरोहित लक्ष्मीनारायण सोनकीया महेश जाटव भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी प्रेम नारायण चौबे दीनदयाल तिवारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जैन हिंन्नोद आदिल राइन कमलेश तिवारी सीताराम चौधरी आशीष ज्योतिषी रवि सोनी अतुल नेमा ताहिर खान फ़िरदौस कुरैशी शुभम उपाध्याय रजिया खान हेमकुमारी पटेल किरणलता सोनी सुधा रजक कुसुम सुरभि हेमराज रजक हरिश्चंद्र सोनवार अशोक चौधरी प्रदीप पांडे वसीम खान अशरफ खान अजय अहिरवार प्रदीप जैन कुल्फी सन्ना भाईजान अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर हनीफ खान ओमप्रकाश पंडा नरेंद्र मिश्रा तज्जू खान समिट बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने पूनम आंखों से उन्हें पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और कांग्रेस पार्टी के सम्मान के लिए उनके संकल्प को पूरा करने की शपथ ली।                         

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------      
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive