Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमलनाथ सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए , खुद बेरिकेट्स खिसकाकर पहुचे जनता से मिलने


कमलनाथ सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए , खुद बेरिकेट्स खिसकाकर पहुचे जनता से मिलने

सागर। एमपी के उपचुनावों में जनता से जुड़ने के लिए नेता कई प्रयोग कर रहे है। अभी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घुटने टेक कर प्रणाम किया।तो आज सागर जिले के सुरखी उपचुनाव में सभा को सम्बोधित करने जैसीनगर पहुचे। उन्होंने भीड़ से मिलने लिए न केवल  सुरक्षा घेरा तोड़ा बल्कि खुद ही बेरिकेट्स को हिलाते नजर आए । घेरा खुलते ही भीड़ में जनता से मिलने के गए। 

देखे वीडियो : कुछ इस तरह पहुचे कमलनाथ  जनता से मिलने

कमलनाथ पहले मंच पर पहुचे फिर सीधे पंडाल की तरफ गए। यहां डी - सुरक्षा घेरा था। इसके बेरिकेट्स को हिलाया। फिर सुरक्षा और पुलिस कर्मियों ने इनको हटाया। बेरिकेट्स  खुलते ही  कमलनाथ पूरे  पंडाल में बनी गैलरी में घूमे और भीड़ से मिले। कमलनाथ  इस दौरान लोगो से बतियाते नजर आए तो आशीर्वाद भी लिया। लोगो ने जमकर नारे भी लगाए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

. ..शिवराज सिंह  एक्टर हैं ,उनकी एक्टिंग से सलमान - शाहरुख भी शर्माए: कमलनाथ
★ जनता को कोई आंख उठाकर देखे तो में खड़ी हूँ:पारुल साहू




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive