Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन ,पीले चावल लेकर घर-घर गई पारूल ★ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित अनेक नेताओं ने कांग्रेस का किया प्रचार #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन ,पीले चावल लेकर घर-घर गई पारूल


★ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित अनेक नेताओं ने कांग्रेस का किया प्रचार


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  की आगामी 12 अक्टूबर को सुरखी में आयोजित विशाल आमसभा में पधारने जन-जन को न्यौता देने कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने घर-घर द्वार जाकर पीले चावल रखें। पारूल साहू ने कहा कि पीले चावल सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन है और आमसभा में आप सभी पधारे आपकी सभी की गरिमामयी उपस्थिति म.प्र. की उन्नति के महानयज्ञ में पुण्य आहूति समान है।




पारूल साहू ने जमुनिया, रमपुरा, पठा, बरखरा, अमोदा, कदेला, हड़ा, गेहूरॉस, गेहलपुर, भजिया गांवो में जनसंपर्क कर सभी से कांग्रेस को वोट करने का निवेदन किया वही जैसीनगर  में आयोजित सभास्थल का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर विनोद यादव, अनिल सोनी, अंकित हिन्नौद, पदम बजाज, अशोक भारद्वाज, रविन्द्र लम्बरदार, अंकिता तिवारी, तुलसीराम घोषी, श्याम तिवारी, आनंद पाण्डे आदि उपस्थित थे।


पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और संजय शर्मा  ने ली बैठक 


सुरखी विधानसभा कांग्रेस प्रभारीगण पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया एवं तेदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने बिलहरा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। घनघोरिया ने कहा कि सुरखी विधानसभा सहित म.प्र. की 28 सीटों में उपचुनाव अंहकार, अधर्म के खिलाफ धर्म का चुनाव है लोकतंत्र के हत्यारों अधार्मियो को इस चुनाव में सबक सिखाकर पूरे देश में संविधान को जीवित बचाये रखना है। विधायक संजय शर्मा ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता में पूरा जोश है 6 माह में शिवराज ने प्रदेश को पुनः  शव राज बना दिया है प्रशासन की मनमानी से आत्महत्याओं और अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। 




इस अवसर पर पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, विधायक तरवर सिंह लोधी, माधवी चौधरी, दीपक राजौरिया, डॉ वीरेन्द्र लोधी ,संजय पाराशर ,राजकुमार पचौरी मोनी केशरवानी, संदीप लोधी, कृष्णा सिंह किस्सू मासाब, नीरज चतुर्भटा नेता पटैल, वसीम खान, मधु गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने राहतगढ़ में किया सम्पर्क 


जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर की अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ग्राम टहरा-टहरी एवं राहतगढ़ मुख्य बाजार में दुकानों-दुकानों एवं उपस्थित ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे जनसंपर्क किया ।  श्रीमति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी धर्म या जाति की राजनीति नही की जबकि सत्तारूढ़ दल देश को धर्म जाति के नाम पर समप्रादायिक सौहार्द बिगाड़कर ही चुनाव जीतती आई है। कांग्रेस ने हमेशा विकास को आधार बनाकर ही जनता से वोट मांगा है। कमलनाथ जी केवल और केवल विकास के पक्षधर रहे और उसी पर कार्य किया है।





इस मौके पर त्रिलोकी कटारे हाजी मुन्ना चौधरी संदीप सबलोक, शौकत अली, रजिया खान, अर्चना राय, सरिता आर्य, लाल मिया, फहीम कुरैशी सीमा चौधरी, दीनदयाल तिवारी, अदिल राइन शुभम उपाध्याय , सकील खान कलीम कुरैशी, महबूव खान, कपिल कुमार , नंदकिशोर भारतीय रईम कुरैशी आदि उपस्थित थे।  इसके पहले कमलनाथ जी की सभा के सम्बंध में बेठक भी हुई। 


सेमाढ़ाना मंडलम के सरखड़ी सोमला परगासपुरा मनक्याई सत्ता सेमाढाना बदौआ गांवो में प्रभारी मुन्ना चौबे ,प्रभुमिश्रा गोवर्धन रैकवार हेमराज रजक भूपेन्द्र सिंह मोहासा  आदि ने ननसम्पर्क किया। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश यादव ने जमुनिया गूगर चकेरी भगवती बकवा महंत आदि गांवों में घर.घर जाकर कॉन्ग्रेस के पक्ष में जनसंपर्क कर निवेदन किया । जनसंपर्क में रवि यादव राकेश सर्विया ओमकार साहू पलाश जैन एडवोकेट अरविंद तिवारी गब्बर ठाकुर आदि सभी साथी उपस्थित थे।




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive