Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोपाल-इटारसी ट्रेन को अतिशीघ्र चलाने की रखी मांग सांसद राजबहादुर सिंह ने

भोपाल-इटारसी ट्रेन को अतिशीघ्र चलाने की रखी मांग सांसद  राजबहादुर सिंह ने 

सागर।  सागर-बीना खंड की प्रमुख गाड़ी- 11271/ 11272, भोपाल-इटारसी- भोपाल ट्रेन का परिचालन न होने से क्षेत्र के नागरिकों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल भोपाल को पत्र लिखकर उक्त गाड़ी को शीघ्र चलाने की मांग रखी है ।
सांसद सिंह ने अवगत कराया है कि उक्त गाड़ी सागर-बीना खंड की  प्रमुख गाड़ी है, जिसमें भोपाल से बीना तक एवं बीना से सागर खंड में काफी यात्री अपडाउन करते है, साथ ही इस खंड में काफी संख्या में व्यापारी वर्ग भी कार्य करते हैं । इस गाड़ी से लोकल साग-सब्जी भी आसपास के क्षेत्र में परिवहन की जाती है । कोविड-19 में अन्य स्पेशल गाड़ियां चल रही है ।  व्यापक जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस गाड़ी को स्पेशल गाड़ी के रूप में अतिशीघ्र चलाने की मांग रखी जिससे इस खंड के यात्री वर्ग को लाभ हो सके ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive