Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव के विरोध में युवा कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव के विरोध में युवा कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

★काली पट्टी बांधकर ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की उठाई  मांग


सागर ।  गत दिवस अनूपपुर जिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के काफिले पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पथराव की घटना से गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में  कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे की अगवाई में  स्थानीय भगवान गंज तिराहे पर एकत्रित होकर पथराव की घटना पर तीखा विरोध दर्ज कराते हुए  मौन प्रदर्शन कर काली पट्टी बांधकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन नायब  तहसीलदार श्री वैभव बैरागी को सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की पुरजोर मांग उठाई।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !
★लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल
★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां* 
 #सुरखी_उपचुनाव -



 युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता आशीष चौबे, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस सागर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पांडे  द्वारा  आयोजित किए गए मौन प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भूपेंद्र सिंह मुहासा, प्रदेश सचिव राकेश राय, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, ऋषभ सुरेंद्र करोसिया, मुकेश खटीक,आंनद हेला, रूपम उमाहिया, सन्दीप चौधरी, जयदीप तिवारी,निर्वाण सिंह ठाकुर, सुहेब कुरैशी, संजय रोहिदास, सुभम दुबे, सौरभ खटीक,अनिल कुर्मी,सुयश पाण्डेय,रीतेश रोहित,नैतिक चौधरी, नरेश सनकत,जैद खान,पवन जाटव,चक्रेश रोहित,नीलेश अहिरवार, सुभाष यादव, राजा बुन्देला,अफजल खान, खिलान सिंह,श्याम यादव, मोहसिन खान,समीर मकरानी, निशांत आठया, अम्बुज चौहान, आशीष चौरसिया, अंकित नहारिया, सन्ना भाईजान ,वीरेंद्र महावते, राजेश श्रीवास, शुभम सोनी, मोहसिन सिद्दीकी,शाहवाज खान, आनंद अहिरवार ,बंटी कोरी,जयराम लड़िया, वीरू चौधरी, विनोद घारू, केशव चौधरी, चंदन रैदास, सत्यम चतुर्वेदी,आमिर कुरैशी, अर्पित दुबे, कुलदीप पटेल,गौरव घोसी,शिवा राठौर आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस जन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive