पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में तीन दिवसीय  
प्रशिक्षण सम्पन्न
 
सागर ।पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर श्री राजीव मिश्रा द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में 5 से 7 अक्टूबर तक विषय - PROCEDURE REGARDING INVESTIGATION OF HUMAN TRAFFICKING CASES OF CR-P-C WITH SPECIAL RULES     पर आंनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम दिवस पुलिस मुख्यालय से विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव द्वारा उदघाटन उदबोधन दिया गया तथा हैदराबाद प्रज्जवला संस्थान की संस्थापक पदमश्री सम्मान प्राप्त श्रीमती सुनीथा कृष्णन्न के द्वारा मानव दुर्व्यापार के अपराधों में समाज एवं पुलिस के समाने चुनौतियो के संबंध में व्याख्यान दिया। दितीय दिवस टेकीलाँ संस्थान के निर्देशक श्री योगेश पंण्डित द्वारा साइबर के माध्यम से होने वाले मानव तस्करी के अपराधो के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रशिक्षण के तृतीय एवं अंतिम दिवस मंदसौर जिले के जिला आभियोजन अधिकारी श्री नीतेश कृष्णन्न एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अभिषेक बुंदेला ने मानव तस्करी एवं मानव दुर्व्यापार से संबंधित समस्त कानूनी प्रावधानो के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

 समापन सत्र में पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा समस्त प्रतिभागियो एवंव्याख्याताओं एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला के स्टांफ को बधाई दी । इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के उप पुलिस अधीक्षक श्रीएस.के.शुक्ला, एस.के.मार्टिन , ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुन्देला निरीक्षक अफरोज खांन, एवं अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें ।     


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें