Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : एटीएम से रूपये निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी सशस्त्र गिरफ्तार

सागर : एटीएम  से रूपये निकालने  वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी सशस्त्र गिरफ्तार


सागर। सागर पुलिस ने फर्जी तरीके से  एटीएम से रुपये निकालने वाले एक  गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है । इनसे एटीएम कार्ड, नगद रुपये, हथियार आदि बरामद किए है। आरोपी कानपुर के है। 
कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई  कि एक सफेद रंग की XUV 300 कार नं. UP 77 AE 1937 में 04-05 बदमाश किश्म  के युवक शहर में कल से घूम रहे हैं।जो अवैध तरीके से एटीएम के माध्यम से एटीएम मशीन से रूपयों की चोरी के लिये रैकी कर रहे है।
अति0 पुलिस अधीक्षक  सागर (सिटी) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में उक्त सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली सागर उपमा सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक टीम जिसमें उनि एच0एन0 मिश्रा,उनि
निशांत भगत,   कैलाशराज, कमलेश  मिश्रा, पवन सिंह, जानकी मिश्र,  अमित थापा, संतोष,  नीलेश चौधरी, एवं सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक  अमित शुक्ला व सी0एस0पी0 स्कॉट
के आरक्षक सुशील चौहान, अमित चौबे, योगेन्द्र तिवारी,  हरीसिंह के द्वारा सागर शहर में लगातार भ्रमण कर सूचना तंत्रों के माध्यम से सूचना एकत्रित की।

पुलिस ने  गोला कुआँ के पास रेड कार्यवाही कर एक सफेद रंग की XUV 300 कार नं. UP
77 AE 1937 में 04 बदमाशों को बैठे हुये घेराबंदी कर पकडा ।  पूछताछ पर आरोपियों ने
अपने नाम पते क्रमश अनूप उर्फ सचिन यादव पिता श्री चंदपाल यादव उम्र 18 साल ,
कृष्ण कांत उर्फ मोनू यादव पिता राजा सिंह यादव उम्र 21 वर्ष , कुंवरबाबू यादव पिता श्रीराम सिंह उम्र 24 साल तीनों निवासीयान नौबादपुर थाना सट्टी जिला कानपुर देहात और  प्रत्युष पटैल पिता शैलेन्द्र पटैल उम्र 18 वर्ष निवासी कानपुर नगर गोविंद नगर गली निराला नगर के होना बताया गया।।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 जिनसे सागर आने का तथा वक्त मौका मौजूद होने का कारण पूछा गया जो सभी घबराने लगे
जिनकी तलाशी लेने पर अनूप उर्फ सचिन यादव उपरोक्त के पास से 25 एटीएम कार्ड, 38,000
नगद,   स्मार्ट फोन,पेन कार्ड आदि,
औजार जिसका बैंट लकड़ी का खोंसे मिला,  कृष्ण कांत उर्फ मोनू यादव के पास से एक
नगद, एक स्मार्टफोन, एक पैन कार्ड रिंकु यादव के नाम का तथा एक लोहे का चौड़ा पैंचकशनुमा
मोबाईल फोन तथा 2500 रुपये नगद, एक पैन कार्ड  कुंवरबाबू यादव के पास से एक मोबाइल
फोन , नगदी 1000 रुपये , एक पैंचकश , 09 एटीएम कार्ड  और  प्रत्युष पटैल के पास से 04
एटीएम कार्ड, नगद 2000 रुपये मिले । इतनी संख्या मे अलग अलग नामों के एटीएम कार्ड कब्जे में रखे होने के संबंध मे पूछताछ की गई जो एटीएम कार्ड एवं अपने पास में रखे औजारों के माध्यम से एटीएम मशीन से रुपये चोरी करने में उपयोग करना बताया।
आरोपियों के विरुद्ध  धारा 401 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
साथ ही उक्त कार्यवाही के दौरान आरोपियों की कार की तलाशी लेने पर कार में रखा हुआ एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस 
मिले। इनके खिलाफ धारा 25,27,35 आर्स एक्ट का अपराध पंजीबंद कर संज्ञान में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाता है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive