Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उप चुनाव : युवा कांग्रेस ने बेठक में बनाई भावी रणनीति

सुरखी उप चुनाव : युवा कांग्रेस ने बेठक में बनाई भावी रणनीति 

सागर ।  जिला युवा कांग्रेस के  प्रमुख पधाधिकारियों की आवश्यक बैठक युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सुरखी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सर्व सम्मति के निर्णय लिए जाकर भावी रणनीति पर चर्चा  की गई।

 बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशरफ खान, म.प्र.युवा कांग्रेस के महासचिव/ प्रवक्ता आशीष चौबे,जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे, युवा कांग्रेस सागर विस.के कार्यकारी अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पाण्डेय,युवा कांग्रेस सुरखी विस.के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह राजपूत, अबरार सौदागर आदि ने सुरखी उप चुनाव को लेकर अपने आवश्यक सुझाव एवं विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव अभिनव सोनू चौहान, गोपाल तिवारी,संदीप चौधरी,रोहित वर्मा, बंटी कोरी, समीर मकरानी, कन्नू कोरी आदि मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive