Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरेन्द्र सुहाने बने जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी

सुरेन्द्र सुहाने बने जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी 

सागर । श्री नरेश जैन अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सागर के अस्वस्थ होने के कारण स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार उनकी अनुपस्थिति में  श्री सुरेन्द्र सुहाने को जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण का प्रभार दिया गया है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने नियुक्ति पत्र जारी कर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री लखन घनघोरिया को भी  अवगत कराया है । सुरखी उपचुनाव में कांग्रेस की जिम्मेदारी संभालकर कांग्रेस की जीत के लिए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
. ..शिवराज सिंह  एक्टर हैं ,उनकी एक्टिंग से सलमान - शाहरुख भी शर्माए: कमलनाथ
★ जनता को कोई आंख उठाकर देखे तो में खड़ी हूँ:पारुल साहू



 सुहाने 14 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 2 बजे जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कार्यालय पीली बिल्डिंग बडा बाजार में पदभार ग्रहण करेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर .बुन्देल सिंह बुन्देला .अमित दुबे . जीवन पटैल. महासचिव मुकुल पुरोहित डा. संजय पाराशर. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी. अखिलेश मोनी केशरवानी. दीपक राजौरिया.महेन्द्र यादव. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सोनी एवं सुरखी झेत्र के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुहाने को दिए गए दायित्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि संगठन मजबूती के साथ अब सुरखी में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर कदम बढाएगी।
     

                     
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------          
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive