Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन ने किया सुरखी में जनसम्पर्क #सुरखी_उपचुनाव


भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन ने किया सुरखी में जनसम्पर्क

#सुरखी_उपचुनाव


भाजपा गरीब एवं किसान हितेषी पार्टी हैः- श्री शैलेंद्र जैन सागर विधायक




सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को विजयी दिलाने के लिए सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन सिहोरा मंडल के सिहोरा सेक्टर के अनेक गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का लिया आशीर्वाद इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीति गरीबों एवं किसानों के जन कल्याण के माध्यम से साकार करने वाली है। जिसका परिणाम कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबसे ज्यादा किसानों के हित को ध्यान में रखकर एवं गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। जैसे आज किसान एवं गरीब, योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने जनमानस से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी समय में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत से विजई बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश दुबे, कमल पटेल, विजय सिंह, अमर सिंह, मनोज कुर्मी, गोवर्धन पटेल, अशोक रावत, अनिल श्रीवास्तव, कमल सिंह, अवधेश दुबे, अरविंद सिंह, गब्बर सिंह देशराज सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता साथ में रहे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


यह चुनाव लोक कल्याणकारी योजनाओं का भविष्य तय करने वाला चुनाव हैः- प्रदीप लारिया विधायक




सागर। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री प्रदीप लारिया ने राहतगढ़ क्षेत्र के बहादुरपुर के लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने की बात कही इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस की 15 माह की सरकार में लोगों को लाभान्वित करने वाली सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। 15 माह की कांग्रेस की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी थी वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने 5 माह के कार्यकाल में लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ लोगों को सभी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव सरकार का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। जनसंपर्क के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार, भगवती प्रसाद जाटव, सौरभ केसरवानी, कपिल कुशवाहा, प्रशांत दीक्षित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।                               

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive