Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेलखंड महोत्सव : कोरोना से बचने के सन्देश के लिये निकाली रैली

बुंदेलखंड महोत्सव : कोरोना से बचने के सन्देश के  लिये निकाली रैली

सागर। नवल प्रयास कला केन्द्र द्धारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम बुंदेली महोत्सव शुभारंभ के पहले कोरोना से बचाव हेतु कोरोना संक्षिप्त संदेष रैली भाजपा जिला महामंत्री शैलेष केषरवानी द्धारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 
भाजपा जिला महामंत्री शैलेष केषरवानी ने बताया कोरोना से बचाव के लिये ये रैली निकाली गई हैं जिसमें विभिन्न राज्यो हरियाना, महाराष्ट्र, पंजाब, उड़ीसा, गुजरात, उत्तरप्रदेष, राजस्थान, एवं मध्यप्रदेष के विभिन्न शहरो से आये कलाकारों ने हिस्सा लिया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उन्होने कहा सागर में कोरोना प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं हम सभी को हमें इसे रोकना होगा और तभी संभव हैं जब तक हम दो गज दूरी और मास्क का प्रयोग नही करेंगे। जब तक इसकी वैक्सीन नही बनती तब तक हमें मास्क और सामाजिक दूरी का पालन कर इस महामारी से बच सकते हैं। 
रैली में कोरोना से बचाव के लिये शहर के लोंगों से मास्क और दो गज दूरी रखने के साथ अनावष्यक घर से न निकलने का संदेष दिया गया। कार्यक्रम में आभार मयंक तिवारी एवं विनीता दोहरे ने माना और वुंदेलखंड महोत्सव कार्यक्रम कर्रापुर में दिनांक 18.10.2020 दिन रविवार को आने की अपील की।
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive