सुरखी : पुलिस दल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सुरखी : पुलिस दल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार


सागर।सागर जिले के सुरखी  थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया  है। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरखी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री अवैध शस्त्र रखने वाले एवं स्थाई गिरफ्तारी वारंटीओं की धरपकड़ का अभियान सतत रूप से जारी है । इसी तारतम्य में सुर्खी थाना पुलिस की एक पार्टी 7 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी हल्ले उर्फ हल्लू उर्फ हल्ले पिता पंचम उर्फ पंचम लाल घोसी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम महुआ खेड़ा थाना सुर्खी की तलाश पतारसी में उसके निवास स्थान पर पहुंची । जहां पर इसने अपने अन्य साथियों के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर कुल्हाड़ी से हमला किया। 

दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !
★लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल 
★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां
#सुरखी_उपचुनाव -



यहां उल्लेखनीय है कि उक्त वारंटी के विरुद्ध तमाम संगीन धाराओं में न्यायालय द्वारा अलग-अलग प्रकरण में 4 स्थाई वारंट जारी किए गए थे ।पुलिस सुरखी  के द्वारा इसके एवं इसके अन्य साथियों पर अपराध धारा 294 353 332 आईपीसी का कायम कर।  इन्हें गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । न्यायालय के द्वारा जेल भेजा गया है। उक्त शातिर अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी नवल आर्य ,उप निरीक्षक आनंद राज ,उप निरीक्षक यादवेंद्र मरावी प्रधान आरक्षक ज्ञान सिंहआरक्षक राजेश पांडेआरक्षक गजेंद्र सिंह आरक्षक गणेश कीउल्लेखनीय भूमिका रही। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें