Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने दाखिल किया पर्चा ★ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कल सुरखी क्षेत्र में #सुरखी_उपचुनाव

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने दाखिल किया पर्चा ★ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कल सुरखी क्षेत्र में 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। राजस्व व परिवहन मंत्री एव सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने  शुभ मुहूर्त मे नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान उनकी पत्नी श्रीमति सविता सिंह राजपूत भी मौजूद रहीं। नामांकन राहतगढ एस.डी.एम रमेश पाण्डे के समक्ष पेश किया गया नामांकन में श्री राजपूत के प्रस्तावक गोविंद सिंह कुर्मी बटयावदा बने। 
उन्होने कहा कि अब चुनाव  विधिवत शुरू हो गया है।  कमलनाथ की हर चुनोती  का जबाव जनता देगी । 10 नबंवर को दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। 
इस मौके पर  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक दीपू भार्गव, विधायक प्रदीप लारिया,  जाहर सिंह,  सुधीर यादव,राहतगढ मंडल अध्यक्ष अमित राय, नीरज शर्मा, पप्पू तिवारी, सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



गला फाड़कर झूठ बोलने से सच्चाई नही बदलेगी:- गोविंद सिंह राजपूत

 सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जैसीनगर की सभा पर  कहा कि  झूठ का ना तो सर होता है और ना ही पैर गला फाड़-फाड़ कर झूठ बोलने से सच्चाई को नही दबाया जा सकता। सुरखी ही नही प्रदेश का बच्चा जानता है कि छल, फरेब गद्दारी धोका किसने किसके साथ किया है? ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का कपट किया है कांग्रेस ने जनता के साथ। कांग्रेस की सरकार बनाने मे संपूर्ण और महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सिंधिया जी को पूरी तरह भुला दिया फिर भी पार्टी की मार्यादाओं से बंधे सिंधिया जी खामोश रहे।
सवालिया निशान लगाते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कमलनाथ जी अपने 15 महीने के कार्यकाल की एक ही उपलब्धि गिना देते जो उन्होंने सुरखी की जनता के भले के लिए की हों यह वही कमलनाथ जी हैं जिनके सुरखी के विकास की बात को हमेशा अनसुना किया है। उन्होने कहा कि व्यक्तिगत आक्षेप लगाने वाले नेताओं को मैं आगाह करना चाहता हूं कि अपनी खिसक चुकी राजनैतिक जमीन की परवाह करें उनको मेरी व्यक्तिगत सलाह है, कि जिनके धर शीशे के बने होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही उछालते। मंगलवार को सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने कल्याणपुर, सेमराझिला, बरखेड़ा, पिपरियाचोर, चकरपुर, गढ़ाधाट, खाताखेड़ी, विनायकी आदि गांवों मे जनसंपर्क कर भाजपा को वोट और सपोर्ट करने की अपील की।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा कल बुधवार को सुरखी में 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सीहोरा मंडल एवं जैसीनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन  14 अक्टूबर को आयोजित किए गए हैं । अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि   दोपहर 12ः00 बजे सीहोरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं दोपहर 2ः00 बजे जैसीनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री  गोपाल भार्गव,  नगरी प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह  संबोधित करेंगे।

भाजपा नर को नारायण मानकर सेवा करती हैः. श्री जालम  पटेल पूर्वमंत्री

 सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए आज विधायक पूर्व मंत्री श्री जालम सिंह पटेल एवं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों पठा, बिदवास, हीरापुर, चतुर्भटा में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर विजय श्री का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से श्री जालम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नर को नारायण भगवान का रूप मानकर सेवा करने में विश्वास रखती है। जिसका परिणाम कि आज केंद्र की एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जनता के हित में सैकड़ों लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास कार्य की गाथा क्षेत्रीय विधायक  गोविंद सिंह राजपूत द्वारा लिखी जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive