Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया गोकुलधाम गौशाला का लोकार्पण

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया गोकुलधाम गौशाला का लोकार्पण 


सागर । गोकुलधाम गौशाला दलपतपुर का लोकार्पण कार्यक्रम  केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल की उपस्थिति में आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाहगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री गुलाबचंद गोलन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि ऐसे लोकार्पण कार्यक्रम  मेरी व्यक्तिगत रूचि है एवं ऐसे ही जगह पर जाकर मैं स्वयं अपना अनुभव बढ़ाना चाहता हूं, । क्या कार्य किए जा रहे हैं , उनको स्वयं देखना चाहता हूं। श्री पटेल ने कहा कि , जो गोबर न उठाएं या गौ- सेवा न करें ,वह गौ भक्त नहीं है।  सरकार ने जो तंत्र स्थापित किया है उसमे सभी ग्रामीण जन, युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है,। उनके मनोभाव से ही यह यज्ञ सफल होगा। उन्होंने गौशाला बनाने वालों एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले उपस्थित रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive