Editor: Vinod Arya | 94244 37885

थोपा गया उपचुनाव सुरखी की जनता पर भार ,दीपावली के पहले करना है साफ : पारूल साहू


थोपा गया उपचुनाव सुरखी की जनता पर भार ,दीपावली के पहले करना है साफ : पारूल साहू


सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने  ग्राम जेरा परासरी, टपरा, रीछई, तोड़ा पड़रिया में क संघन जनसंपर्क किया ।
तोड़ा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पारूल साहू ने कहा सुरखी विधानसभा का प्रत्याशी बिक गया यह बात अब किसी से छुपी नहीं इस कारण यह उपचुनाव सुरखी की जनता पर थोपा गया भार है। इस भार को सुरखी की जनता के सिर से हटाना है बिका हुआ विधायक लोकतंत्र में कचरा है दीपावली के पहले इस साफ कर फेक देना है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 इस अवसर पर सुरखी विधानसभा सहप्रभारी बृजबिहारी पटैल, गौरव पटैल, भावना रोहण, अंकित जैन, अंकित तिवारी, प्रवक्ता रवि सोनी, विनोद यादव, राकेश सरवैया, पारस चौधरी अनिल सोनी, लक्ष्मण पटेल, विश्वजीत राजपूत, प्रकाश कुर्मी, कैलाश पटैल, सुरेश कुर्मी, आकाश विश्वकर्मा, तुलसीराम घोषी, प्रणव प्रताप सिंह आदि उपस्थित है।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive