रोजगार नौकरी, पुलिस ग्रेड पे, किसानों पलायन को रोकने शिवसेना ने किया प्रदर्शन
सागर। बुंदेलखंड मे नौकरी व रोजगार की कमी के चलते हो रहे पलायन पुलिस आरक्षक की पै ग्रेड 1900 से बढ़कर 2400 रुपए करने.किसानो को मुआवजा दिलाने आदि मांगो को लेकर शिवसैनिकों ने कलेक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधन ज्ञापन सौंपा शिव सैनिकों की रैली काली चरण चोराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन में परिवर्तित हुई। जहां कलेक्टर दीपक सिंह के उपस्थित ना होने से आक्रोशित शिवसैनिक सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे। जिस पर पुलिस व प्रशासन के साथ शिवसेना पदाधिकारियों की तीखी नोकझोंक हुई। शिवसैनिक रैली में बेरोजगार युवा.किसान छात्रो के समर्थन मे तख्तियां हाथ मे लिए नारे लग रहे थे। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी नेतृत्व प्रदर्शन हुआ । संचलन शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह किया। आभार शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने प्रकट किया। शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी नवीन सोनी कहा की जहा सत्ता और विपक्ष उप चुनाव मे करोडो रुपए पानी की तरह बहा रहे है वही युवाओं को नौकरी व रोजगार ना मिलने से उनके परिजन भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
शिवसेना की प्रदर्शन में अमन ठाकुर अनूप पटेरिया अभय लोधी अनिकेत तिवारी विकास श्रीवास हरि पटेल अविनाश चैधरी रोहित पांडे चंचल बाल्मीकि रवि गुप्ता उपदेश अठिया नन्नेभाई अठिया वीरेंद्र ठाकुर मिणबांसा राजेश पंथी मनोज तिवारी बलराम मिश्रा राहतगढ़ .बृजेश सिंह देवेंद्र लोधी बहरोल मनोज बचकाइयां अखलेश कोतू दशरथ लोधी कुल संतोष सूर्यवंशी पथरिया भगवानदास पटेल पड़रई गौरव बड़कुल अजीत जैन सचिन जैन सुंदर यादव मनोज पटेल चंचल चैहान राहुल अहिरवार सुमित वाल्मीकि गौरव तिवारी मुकेश सैनी बांदरी यश रजक राहुल विट्ठल अज्जू बुंदेला अजय केसरवानी अतिशय जैन आसू जैन आशुतोष तिवारी अर्पित केसरवानी प्रियांशु विकास कटारे राजा दीपक दुबे गोलू ठाकुर राजा बरखेड़ा सतीश ठाकुर शिरीष गुप्ता पारस जैन साहिल जैन आयुष जैन वक्त शिवम बिट्टी भागवत अंकित गंधर्व शुभम गंधर्व शुभम भाजपाई सत्येंद्र ठाकुर सानौदा शिवम दुबे कुलदीप दुबे गोलू वाल्मीकि कल्लू सिंह हाकम सिंह बलराम सिंह पप्पू विश्वकर्मा बड़ी संख्या में शिवसेना को उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें