Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उपचुनाव: 7 उम्मीदवारों की नाम वापसी ,अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

सुरखी उपचुनाव: 7 उम्मीदवारों की नाम वापसी ,अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में


सागर । सागर जिले के  सुरखी विधानसभा  उप निर्वाचन  के लिए आज नाम वापसी के अंतिम दिन 22 में से 7 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन- पत्र वापस  ले लिए। सुरखी उप चुनाव के लिए आगामी 3 नवम्बर को 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा ।
 रिटर्निग अधिकारी श्री रमेश पांडे ने बताया कि जिन 7 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए हैं उनमें   निर्दलीय  चरण सिंह, राजेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, देशराज सिंह कपिल सोनी, ताहिर एवं परियुम शामिल है। वहीं अब 15 प्रत्याशी सुरखी उप चुनाव के लिए मैदान में शेष रह गए है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिनको आज चुनाव चिन्ह प्राप्त हो गए हैं। इनमें श्री गोपाल प्रसाद अहिरवार बहुजन समाज पार्टी को हाथी, श्री गोविन्द सिंह राजपूत भारतीय जनता पार्टी को कमल का फूल, श्रीमती पारूल साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी को हाथ का पंजा, श्री अलीम मंसूरी बहुजन महा पार्टी को सीटी, श्री गोविन्द सिंह शिवसेना को तीर- कमान, श्री तुलसीराम पाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, श्री धर्मेन्द्र राजपूत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, श्री पुरूषोत्तम अहिरवार बहुजन मुक्ति पार्टी को चार पाई, श्री शिशुपाल यादव समाजवादी पार्टी को साईकिल, श्री जमाल कुरैशी निर्दलीय को कप प्लेट, श्री ठाकुर तुलसीराम सिंह दाउसाब को फलों से युक्त टोकरी, श्री मुकेष कुमार अहिरवार निर्दलीय को सेव, श्री शिवराज सिंह पटेल निर्दलीय को चाबी, श्री भाई सिद्धकी हसन निर्दलीय को टीवी रिमोट एवं श्री सैफउद्दीन निर्दलीय को फूल गोभी का चुनाव चिन्ह मिला है।             

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------       
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive