Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: आबकारी विभाग ने 290 पेटी देशी शराब पकड़ी, 13 लाख से अधिक कीमत की

सागर: आबकारी विभाग ने 290 पेटी देशी शराब पकड़ी, 13 लाख से अधिक कीमत की



सागर ।   कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  जिला सागर के मार्गदर्शन में आज बुधवार को वृत्त - रहली के थाना गढाकोटा अंतर्गत ग्राम हर्रा मौजा में मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर वृत रहली प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मंजूषा सोनी  द्वारा एक रिहायशी मकान से 290 पेटी देशी मदिरा मसाला बरामद कर  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 13,05,000 रूपये है।उक्त कार्यवाही वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक  श्रीमती मंजूषा सोनी    द्वारा की गई । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive