Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई में ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना अंतर्गत 28 करोड़ 10 लाख के रेट्रोफिटिंग कार्य मंजूर

खुरई में ग्रामीण नल-जल प्रदाय योजना अंतर्गत 28 करोड़ 10 लाख के रेट्रोफिटिंग कार्य मंजूर

सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा खुरई, मालथौन विकासखंड के 29 ग्रामों में 2810.34 लाख की नलजल योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।इसमें मालथौन विकासखंड के 19 ग्रामों को कुल 18 करोड़ 58 लाख एवं खुरई विकासखंड के 10 ग्रामों को 9 करोड़ 52 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। 


रेट्रोफिटिंग कार्य के लिए मालथौन को 1857.96 लाख स्वीकृत

नलजल योजनांतर्गत मालथौन के पाली रैयतवारी 54.92 लाख, कोलुआ अमरसा 91.09 लाख, झीकनी 98.79 लाख, पिथौली 70.03 लाख, उमरई 86.94 लाख, ललोई 114.80 लाख, पिठोरिया 236.50 लाख, उजनेट 92.10 लाख, पिथौली 64.64 लाख, बम्होरीहुड्डा 93.90 लाख, आसौली 75.72 लाख, सागौनी 109.14 लाख, रोड़ा 116.74 लाख, अटाटीला 112.55 लाख, ढाबरी 90.83 लाख, सेमरालोधी 84.13 लाख, मडावनपायक 88.45 लाख, डबडेरा 93.65 लाख एवं मडैयामाफी 83.04 लाख राशि के नलजल योजना के कार्य हेतु स्वीकृति मिली है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


खुरई के 10 ग्रामों में होंगे 952.38 लाख के रेट्रोफिटिंग कार्य

खुरई विकासखण्ड के ग्राम खैरा में 52.23 लाख, कौरासा 67.69 लाख, निर्तला 65.53 लाख, बागथरी पट्टी 66.62 लाख, मझेरा 66.42 लाख, नारधा 64.33 लाख, गढ़ौलाजागीर 214.68 लाख, करैयागूजर 96.28 लाख, बरोदिया नौनगिर 173.97 एवं गंभीरिया बुजुर्ग में 84.63 लाख रेट्रोफिटिंग कार्य हेतु स्वीकृत किए गए हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना स्वीकृत कराने पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने आभार व्यक्त किया है। 
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive