Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सीएम कमलनाथ की 12 अक्टूबर को सभा, कांग्रेस की तैयारी सम्बन्धी बैठक #सुरखी_उपचुनाव

पूर्व सीएम कमलनाथ की 12 अक्टूबर को सभा, कांग्रेस की तैयारी सम्बन्धी बैठक

#सुरखी_उपचुनाव
  
सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  श्री कमलनाथ जी के 12 अक्टूबर को जैसीनगर आगमन की तैयारियों तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर- जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया व विधायक संजय शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की।
 बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि माननीय कमलनाथ जी का चुनावी कार्यक्रम सत्ता के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए है।उन्होंने इस न्याय की लड़ाई में सभी कांग्रेसजनों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।विधानसभा चुनाव के प्रभारी तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में माननीय कमलनाथ जी के प्रदेश के सभी कार्यक्रमों में जनमानस  उमड़ रहा है। लेकिन जैसीनगर का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक नया संदेश देने का काम करेगा।
  अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कमलनाथ जी ने इस प्रदेश के मजदूर मजलूम किसान और नौजवान समेत हर वर्ग के लिए सुविधाएं दी है। बिजली बिलों में कटौती निराश्रित पेंशन और कन्या विवाह की राशि में वृद्धि किसान कर्ज माफी जैसे कार्यक्रमों से जनता एक बार फिर उन्हें वापस मुख्यमंत्री देखना चाहती है। उन्होंने शहर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अपने अपने संसाधनों से अधिक से अधिक संख्या में जैसीनगर पहुंचने का आह्वान किया। बैठक को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे डॉ महेंद्र सिंह सुरेंद्र सुहाने सुरेंद्र चौबे विजय साहू आदि ने भी संबोधित किया।बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेताओं पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रभूदयाल बिल्थरिया ,डॉ सीबी तिवारी  सिंटू कटारे पप्पू गुप्ता , अमित राम जी दुबे ,भैयन पटेल महेश जाटव दीनदयाल तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी रुपेश ठेकेदार अतुल नेमा फिरदोस कुरेशी ताहिर खान कुंदन जाट रामगोपाल यादव हरिश्चंद्र सोनवार साजिद राइन गंगाराम अहिरवार शुभम उपाध्याय जगदीश अहिरवार मुरलीधर चौधरी मुकेश खटीक वीरू चौधरी बंटी कोरी कन्नू कोरी अजीत कुर्मी विनोद धारू मिथुन घारू नरेंद्र मिश्रा मानसिंह चौधरी मगन अकेला दुलीचंद सखवार गोपालदास हनीफ ठेकेदार बिल्ली रजक शेरखान किरणलता सोनी रजिया खान राजेश कोरी लक्ष्मीनारायण सोनकीया गुड्डा डायमंड अलीम खान सुनील पावा वसीम खान अंकित सनकत प्रदीप जैन शैलेश अकेला नरेश वाल्मीकि विश्वनाथ चौबे अनिल दक्ष शिवराज लडीया जमना प्रसाद सोनी पप्पू यादव दिलीप करोसिया समेत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

                   
                          
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive