Editor: Vinod Arya | 94244 37885

....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए मन्त्री गोविंद राजपूत

.....भाजपा को नकली रामनाम और भगवा वाली पार्टी....बोल गए  मन्त्री गोविंद राजपूत


सागर।(तीनबत्ती न्यूज़) । सिंधिया समर्थक  रा जस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत अपने आपको रामभक्त  साबित करने लगातार सक्रिय है। अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में दस दिनों तक रामशिला पूजन यात्राएं निकाली ।  बड़े जोरशोर और भक्तिभाव से यात्रा पूरी हुई। 
इस दौरान अपने आपको खूब राम भक्त बताया। पीएम की तारीफ भी की। लेकिन समापन के दिन उनकी जबान फिसली और भाजपा को नकली रामभक्त वाली पार्टी बताया। 

मन्त्री गोविंद राजपूत के बयान का वीडियो सुनने क्लिक करे


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रामशिला पूजन यात्रा जारी, जगह जगह स्वागत

आज सागर में धार्मिक विधिविधान से राम सिला पूजन  कार्यक्रम का समापन पहलवान बब्बा मंदिर में  हुआ। मन्त्री  राजपूत उन हालातो में  इस कार्यक्रम में पहुचे जब उनके बेटे और निज सहायक कोरोना पॉजिटिव निकले है।  

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की फिसली जुबान... बोले...भाजपा को नकली राम नाम भगवा को  धारण  करना पड़ रहा....

आज जब समापन हुआ तो मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस को कोसते हुए बोल गए कि  भाजपा नकली राम नाम और  भगवा का धारण करना पढ़ रहा है...। यह बयान अब चर्चा में है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive