गौशाला सिलेरा के कुॅआ का लोकार्पण

गौशाला सिलेरा के कुॅआ का लोकार्पण 

 सागर। गौ सेवा संघ के सिलेरा स्थित गौशाला के कॅुआ के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दादा लक्ष्मीनारायण यादव थे । मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया थे एवं आमंत्रित अतिथि श्री बद्री प्रसाद जैन थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रघु ठाकुर ने की  । इस कार्यक्रम में गौ सेवा संघ के संरक्षक लालचंद घोषी, संरक्षक सुरेश कुमार सोनी एडवोकेट, संरक्षक संतोष सोनी मारूति, अध्यक्ष लोकनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष कमल पाहवा,कोषाध्यक्ष अरिविन्द घोषी, सचिव रूप किशोर अग्रवाल, सहसचिव जगदेव सिंह ठाकुर एड., सदस्य महेन्द्र गुप्ता, प्रभात मिश्रा, जितेन्द्र साहू, पूर्व एल्डरमेन अशोक अग्रवाल, बड़ा बाजार छात्रसंघ संयोजक डाॅ.नरेन्द्र चैबे, राजकुमार यादव, बेरखेड़ी सुवंश के सरपंच अशोक यादव, घोषी समाज के संयोजक सुरेन्द्र घोषी, अपनत्व सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, सर्व स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष माखन सोनी, शिव सेना प्रदेश उपप्रमुख पप्पू तिवारी, श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ. विनोद तिवारी,प्रेम घोषी, सचिन घोषी, प्रवीण घोषी, संदीप घोषी, संजय घोषी बिजौलिया, आनंद घोषी, आकाश घोषी, शिवांश घोषी, अब्बू घोषी,  गोलू घोषी, कमल कृष्ण  अग्रवाल, रबद्रीविशाल रावत, सचिन पटैल, संजय गुप्ता, गोविन्द अहिरवार, रामप्रकाश यादव, कपिल पचैरी, धन्नालाल ताम्रकार,राकेश गर्ग, वीरेन्द्र पटेल, राजेशसोनी,  महेन्द्र पटेल, अजय अग्रवाल, मनोहरलाल तिवारी, बलराम साहू, रेवाराम ठाकुर, गुमान ठाकुर, सत्यनारायण गौड़, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष आफीसर यादव सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, मंडल अध्यक्ष रीतिेश मिश्रा,भाजपा नेता गंगाराम ठेकेदार, प्रहलाद आठया, तुलसीराम यादव, चन्द्रभान यादव, रत्नेश राजपूत, पूर्व सरपंच रघुवीर यादव, गंगाराम यादव, गोविन्द सिंह ठाकुर

इस कार्यक्रम में गौ सेवासंघ के संरक्षक लालचंद घोषी ने जीवन पर्यन्त एक गाय का खर्चा उठाने का संकल्प लिया । गौशाला निर्माण के लिये 11,000  श्री हरनारायण श्रीवास्तव ने प्रदान किये। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने विधायक निधि से 3 लाख रूपया देने की घोषणा की ।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था सचिव रूपकिशोर अग्रवाल ने किया एवं आभार गौ सेवा संघ के अध्यक्ष लोकनाथ मिश्रा ने व्यक्त किया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें