Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू

सेवादल कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देसाई एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ठा0 रजनीश (हरवंश सिंह ) के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस सेवादल द्वा रा काकागंज झंडा चौक से सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई सदस्यता अभियान में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी पं लक्ष्मी नारायण सोनकिया ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल मुकुल शर्मा रेवाराम पटेल मिथुन घारु गोविंद नामदेव (निशांत) मोहित मछंदर दुर्गा पटैल मीरा अहिरवार लीला अहिरवार उर्मिला भागवाई केशर बाई गेंदा बाई काशी बाई भूरी बाई उषा संजय अहिरवार आदि की उपस्थिति में सदस्य वनाये गये ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा को झटका, पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन,
★ सुरखी में होगा एक दफा फिर  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे -



दिनांक 19 सितम्बर  को दोपहर 3 वजे से रामवाग मंदिर चमेली चौक के पास से सदस्यता अभियान की शुरूआत की जायेगी । काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा किया गया । कार्य क्रम के अंत में पूव॔ विधायक पारुल साहू को कांग्रेस परिवार मे शामिल होने पर हार्दिकबधाई प्रेषित की गई ।और सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर रजनीश सिंह जी की चाची जी और पंतनगर वाड॔ प्रत्याशी रज्जू सेठ जी के पिताजी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive