Editor: Vinod Arya | 94244 37885

...आयाराम गयाराम है पारुल चुनाव के बाद तीसरी पार्टी में चली जायेगी....... बोले मन्त्री गोविंद राजपूत

...आयाराम गयाराम है पारुल चुनाव के बाद तीसरी पार्टी में चली जायेगी....... बोले मन्त्री गोविंद राजपूत


सागर। भाजपा की पूर्व विधायक  पारुल साहू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुरखी में माहौल गर्माया है।  पारुल साहू के अब फिर प्रतिद्वन्दी बने परिवहन मंत्री गोविंद राज पूत का बयान भी आया है।  सुरखी उपचुनाव में भाजपा के संभावित प्रत्याशी और केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने पलटवार किया है । राजपूत ने कहा कि पारुल जब विधायक थी तब उन्हें जनता खोजती थी,पिछले पांच  सालों से ये गायब है।  अब प्रगट हुई है वो भी कांग्रेस में । जनता यह सब जानती है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार : मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत*
★ मुख्यमंत्री ने सागर के  किसान विक्रम सिंह से की चर्चा -




पारुल के अहंकार के खिलाफ लड़ाई के सवाल पर कहा कि  ये तो आयाराम गयाराम वाले लोग है जो इस तरह की बात करते है। पारुल कांग्रेस में कब तक है। चुनाव के बाद तीसरी पार्टी में चली जायेगी। 


  ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive