Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुप्रीम कोर्ट में एडव्होकेट की लिस्ट जारी सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश का पक्ष रखेंगी सागर की एड. समृद्घि जैन

सुप्रीम कोर्ट में एडव्होकेट की लिस्ट जारी 
सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश का पक्ष रखेंगी सागर की एड. समृद्घि जैन 

सागर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आज सोमवार को जारी एडव्होकेट की सुप्रीम कोर्ट की सूची में 
एडव्होकेट समृद्घि जैन को (इम्पेनल्ड) शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुश्री समृद्घि जैन जो कि देवरी के पूर्व विधायक सुनील जैन की पुत्री है, वे पूना यूनिर्वसिटी से एल.एल.बी. कर विगत तीन वर्षों से सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में प्रेक्टिस कर रही है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


समृद्घि जैन की इन तीन वर्षो की शानदार परफारमेंस को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने उन्हें यह अवसर प्रदान किया है। इसके पूर्व समृद्घि जैन ने गोवा विधान सभा के बहुचर्चित दल बदल मामले को सुप्रीम कोर्ट में अपील हेतु स्वीकृत कराया था। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive