रामशिला पूजन यात्रा जारी, जगह जगह स्वागत


रामशिला पूजन यात्रा जारी, जगह जगह स्वागत



सागर। सागर जिले के सुरखी विधानसभा में रामशिला पूजन यात्रा जारी है।इसका जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। सौगंध राम की खाते है।  यात्रा प्रभारी प्रदेष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डाॅ. अनिल तिवारी ने सभी रथों के प्रभारीयों को रथों के संचालन एवं व्यवस्थित व्यवस्था हेतु दिषा निर्देष दिये। डाॅ. अनिल तिवारी के अप्रतिम उत्साह एवं रथ के प्रति पूर्ण समर्पण ने रथ को गरिमा प्रदान की। बिलहरा ग्राम में रंग गुलाल उड़ाकर लोगों ने अपना उत्साह प्रकट किया। ग्राम बिलहरा के उत्साह को देखकर डाॅ. अनिल तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। 


यात्रा निर्धारित क्षेत्र बिलहरा, सिमरिया, केवलारी, सहजपुरी बुजुर्ग, कुसुमगढ़, घोघरी, रमपुरा, जैसीनगर, औरिया, अगरिया, सूखा, सागौनी, पुरेना, नयाखेरा, मिडवासा, बिजौरा, हरवंषापुरा, पीपरा, मनेषिया, ढकरई, खेजरामाफी, अलीनगर, जेरा में षिला पूजन रथ का भव्य स्वागत किया गया। बिलहरा में श्री आकाष सिंह राजपूत जी का 101 कलष पर दीप रखकर षिला के साथ स्वागत किया गया। जैसीनगर में ग्राम वासियों के जनसमूह ने दो अखाड़ा, रमतूला पार्टी तथा तीन भजन मंडली के साथ लगभग 1500 की संख्या में उपस्थित होकर अपने उत्साह और श्रीराम के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बिलहरा में स्वागत के अवसर पर बोलते हुये  आकाष सिंह ने कहा कि धर्म पालन के साथ षिष्टाचार और सदाचार भी धार्मिक समरसता को जीवन जीने की शैली सिखाता है।  यात्रा में रघुराज सिंह,  निजाम सिंह,  राघव कुसुमगढ़, पप्पू तिवारी,  गौरीषंकर सोनी,  चंदन सिंह,  हरनाम सिंह, सरपंच श्रामबाबू, श्री शेरसिंह, जगदीष सिंह,  गब्बर सिंह, श्री ब्रजेष लोधी, श्री तुलाराम लोधी आदि मौजूद रहे। 
 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें