Editor: Vinod Arya | 94244 37885

द्ररिद नारायण की सेवा कर मनाया पितृमोक्ष अमावस्या का पर्व सेवादल ने


द्ररिद नारायण की सेवा कर मनाया पितृमोक्ष अमावस्या का पर्व सेवादल ने


सागर। शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पितृमोक्ष अमावस्या के दिन गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित कर इस पावन दिन को यादगार बनाया। राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट आदि सम्मिलित था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कोरोना काल में भी करीब 100 दिन से ज्यादा सेवा करने के बाद आज सेवादल इन परिवारों की मदद के लिये फिर आगे आया।
शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अरविंद घोषी,राकेश गुप्ता,आदर्श यादव,विक्की यादव,करन सोनी,अभिषेक सेन,अरविंद राजपूत रामबाग मंदिर प्रांगण में इस सेवा कार्य में सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive