Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा.... भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का

फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....

भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का

सागर। उपचुनावों में भगवान राम और गाय चुनावी मुद्दा बनने लगे है। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू का गाय के उपर लिखकर वोट मांगने का मामला सामने आया । तो दूसरा मामला सागर जिले के सुरखी विधानसभा का है। 

यहां परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के एक समर्थक का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे समर्थक एक महिला को एक कैलेंडर भेंट कर रहा है। समर्थक कहता है कि अब  राजपूत जी फूल में आ गए है। फूल पर वोट देना है। एक वोट से एक ईंट मंदिर निर्माण में लगेगी। और पुण्य भी मिलेगा ।

राम के नाम पर वोट मांगते हुए देखे... वायरल वीडियो


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
21 सितंबर से 27 सितंबर तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल
@ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडे -

यहां बता दे  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में हाल ही में  तेरह दिनों तक  रामशिला पूजन यात्राएं निकाली  थी। ये यात्राये गांवों गांवों घूमी भी।इसके अलावा क्षेत्र में राशन के साथ भारी संख्या में भगवान के कैलेंडर भी बांटे गए। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive