नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ठगने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज
निवाड़ी/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि फरियादी सतेन्द्र कुमार प्रजापति निवासी ग्राम नामापुरा ने थाना निवाड़ी आकर लिखित आवेदन आरोपी मयंक झा के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये ठगने का दिया था जिस पर अपराध क्रमांक 426/2020 अंतर्गत धारा 406, 409, 419, 420 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी मयंक झा निवासी मनीरतनम के सामने राजमहल रोड, टीकमगढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय निवाड़ी के समक्ष पेश किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है। आरोपी की ओर से जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर शासन की ओर से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने उक्त जमानत आवेदन का विरोध कर विधि सम्मत तर्क पेश किये जिससे सहमत होकर न्यायालय ने जमानत आवेदन खारिज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों हेतु जिला समन्वयक नियुक्त
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें