Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राजस्व एवम परिवहन मंत्री ने राहतगढ़ में दी विकास कार्यों की सौगात #सुरखी_उपचुनाव

राजस्व एवम परिवहन मंत्री  ने राहतगढ़ में दी  विकास कार्यों की सौगात

#सुरखी_उपचुनाव


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ )। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में सोमवार को दौरे पर आए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान राहतगढ़ क्षेत्र में कई विकास कार्यों की सौगात भी दी। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने राहतगढ़ में 2 करोड़ 12 लाख के पुल की स्वीकृति दी। इसके अलावा विश्वकर्मा समाज को भवन बनाने के लिए 2 लाख, नामदेव समाज को सामुदायिक भवन बनाने के लिए 5 लाख, स्वीकृत किया, दो करोड़ रुपए खेल स्टेडियम के लिए, कबीरपंथी समाज के धर्मशाला के  लिए 9 लाख, शादी घर के लिए 1 करोड़ रुपए दिए। इसके अलावा 2 लाख काली कमेटी को टीनशेड के लिए राशि की घोषणा की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
28सितंबर से 4 अक्टूबर तक का साप्ताहिक भविष्यफल
@ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेय -


बुन्देलखण्ड के सियासी समीकरण बदलेंगे सुरखी से


भूमि पूजन एवं लोकार्पण  अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंडी अध्यक्ष सुधीर यादव, पूर्व राज्यमंत्री डॉ नारायण कबीरपंथी, रामकुमार, पप्पू तिवारी, विनोद कपूर, मंडल अध्यक्ष अमित राय, गोलू राय, वीरू ठाकुर पत्रकार, डेनी जैन, हरि नारायण तिवारी, गंगा लोधी जनपद सदस्य, संजय जैन, फरीद कुरैशी, के के तिवारी, मुन्ना पार्षद, चुन्नू भैया, रामगोपाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राम कुमार गौर, गुड्डे  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com