फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है : सन्तोष जैन


फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है : सन्तोष जैन


सागर। "फार्मेसी क्षेत्र में पीड़ित मानवता और समाज सेवा के अच्छे अवसर है उपरोक्त उद्गार बाबूलाल ताराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मासिस्ट साईस में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमेन एवं समाज सेवी  संतोष जैन "घड़ी ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट मानक दवाओं के उत्पादन, शोध, अस्पतालों तथा मेडीकल स्टोर पर दवा उपलब्ध कराने, बीमारों को दवा संबंधी मशविरा देने आदि महत्वपूर्ण कार्य करता है । फार्मेसी ऐसा प्रोफेसन है जहाँ आजीविका के
साथ सेवा में यश कमाने का अवसर रहता है ।
 ऑनलाईन आयोजन में महाविद्यालय केविद्यार्थियों ने निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कोविड 19 महामारी एवं अन्य समय में फार्मासिस्ट की भूमिका पर अपने विचार
व्यक्त किये । अपने-अपने घरों पर स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी रंगोली बनाकर सेल्फी भेजी । बीटी ग्रुप के टीपीओ तरूण सिंह ने फार्मेसी क्षेत्र में देश विदेश में उपलब्ध अवसरों का जिक्र करते हुए पढ़ाई के साथ गतिविधियों में भाग लेकर उचित व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया । कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ. अशोक जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुऐ वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के बारे में बताया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

संस्था के सचिव संदीप जैन ने बीटी ग्रुप की संस्थाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी । संस्था के वाईस चेयरमेन इजी. सत्येन्द्र जैन ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा करते हुऐ कोविड महामारी के समय पढ़ने ओर बढ़ने हेतु ऑनलाईन एवं अन्य विकल्पों का लाभ उठाने के लिए कहा । कार्यक्रम का संचालन प्रो. सौम्या जैन ने किया । ऑनलाईन संयोजन प्रो. बसंत खरे एवं प्रो. यशवंत सिंह ने किया ।बीटीआईआरटी प्राचार्य डॉ. सुजीत सिंह एवं प्रबंधन गुरू प्रो. जयंत दुबे के मार्गदर्शन से प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के प्रतिभागी लाभांवित हुए। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive