शाजापुर : अभियोजन मीडिया सेल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

शाजापुर : अभियोजन मीडिया सेल द्वारा  दिया गया  प्रशिक्षण

शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के चलते वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से प्रशिक्षण / मीटिंग अभियोजन विभाग में आयोजित किये जा रहे हैं। जिला शाजापुर के सभी अभियोजन अधिकारियों व कर्मचारियों को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से अभियोजन मीडिया सेल द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कर सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ। उक्‍त प्रशिक्षण में श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आयोजित प्रशिक्षण  की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। 
उक्‍त प्रशिक्षण में अभियोजन मीडिया सेल के जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर, श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर, श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर व श्री उनिल धाकड सहायक ग्रेड-3 शाजापुर द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया। उक्‍त प्रशिक्षण में सभी को यह बताया गया कि, अभियोजन विभाग के कार्यों का प्रकाशन मीडिया में किस प्रकार बेहतर व सुचारू रूप से कराया जावे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट बनाते समय किन साव‍धानियों का ध्‍यान रखा जावें। किस प्रकार संक्षिप्‍त व सारगर्भित प्रेस नोट तैयार की जाती है, सूचना का संकलन किस प्रकार किया जाता है , आदि के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया। सभी को सोशल मिडिया के प्‍लेटफार्म की उपयोगिता के संबंध में भी बताया गया। प्रेस नोट तैयार करने में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में पूछे गये प्रश्‍नों के संतुष्टिजनक जवाब भी दिये गये। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया गया । उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शाजापुर के समस्‍त अभियोजन अधिकारीयो एवं कर्मचारीगण द्वारा सिस्‍को वेबेक्‍स एप्‍प के माध्‍यम से उपस्थित होकर उक्‍त प्रशिक्षण प्राप्‍त किया गया।  
 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive