Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत


सुरखी उपचुनाव :भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की चुनाव आयोग से शिकायत 

★ गैर विधायक मंत्री श्री राजपूत को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए- जे.पी.धनोपिया
 
भोपाल।( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम)।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य  जे.पी.धनोपिया द्वारा आज चुनाव आयोग को सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह रापजूत के विरूद्ध शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में शीघ्र ही 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होना है जिसकी घोषणा माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है तथा जल्दी ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावशील हो जावेगी तथा भाजपा द्वारा उन सभी व्यक्तियों को चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने की घोषणा कर दी गई है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में प्रवेश लिया है । जिन में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से मंत्री श्री गोविन्दसिंह राजपूत शामिल है, जो कि विधायक न होते हुए भी प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उन्हें मंत्री बनाकर उप चुनाव में लाभ लेने के लिए उपकृत  कर दिया गया है । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....
भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने 2 सितम्बर से 13 सितम्बर तक रामशीला रथयात्रा निकालकर आम मदाताओं को भ्रमित कर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का अनुचित कृत्य किया है तथा इसी कड़ी में अब उनके द्वारा अयोध्या में बनने वाले राममंदिर के नाम पर कलेण्डर छपवाये गए है जिनमें भगवान राम का चित्र उल्लेखित करते हुए कहा जा रहा है कि 'मोदी जी राम मंदिर बनवा रहे है और ये गोविन्द भैय्या का फोटों हैं उनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है हम सब फूल में शामिल हो गए है, एक फूल वोट पर देने पर आपके नाम की एक ईट रामंमदिर में लग जायेगी और पुण्य मिलेगा,  उक्त कृत्य सरासर मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर धर्म के नाम पर वोट मांगने का कृत्य किया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है ।  

एबीपी न्यूज़
मन्त्री गोविंद राजपूत का सुरखी में प्रचार राम के नाम पर, राधाकृष्ण की फोटो लेकर*
MP Bypolls में राम मंदिर के नाम पर वोट, सागर का वीडियो वायरल



श्री धनोपिया ने माननीय निर्वाचन आयोग से मांग की है  कि मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत जो कि विधायक नहीं है तथा उन्हें मात्र विधानसभा का उप चुनाव लड़ने के लिए ही उपकृत कर मंत्री बनाया गया है, और वे मंत्री पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय तंत्र एवं मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे है एवं भोलेभाले मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का कृत्य किया जा रहा है। इसलिए उनके विरूद्ध तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे तथा मंत्रीमंडल से हटवाने की कार्यवाही की जावे जिससे कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके, जो कि लोकतांत्रिक परम्पराओं के लिए आवश्यक है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
  
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive