बांदरी, मालथौन नवगठित नगर परिषदों में समिति का गठन

बांदरी, मालथौन नवगठित नगर परिषदों में समिति का गठन
★ नगर विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दिलाया था नगर परिषदों का दर्जा

सागर। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर शासन ने खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नवगठित मालथौन एवं बांदरी नगर परिषद् में समितियों का गठन किया है। ज्ञातव्य है कि पिछली भाजपा सरकार में भूपेन्द्र सिंह ने गृह एवं परिवहन मंत्री रहते हुए मालथौन और बांदरी ग्राम पंचायत को नगर परिषद् का दर्जा दिलाया था। परंतु पिछली कांगे्रस सरकार द्वारा मालथौन और बांदरी परिषदों के गठन की कार्यवाही निरस्त कर दी गई थी। प्रदेश में पुनः भाजपा की शिवराज सरकार के गठन होने के बाद इन नगर परिषदों के अस्तित्व में आने का रास्ता साफ हुआ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण नगरीय निकायों के चुनाव नहीं हो पा रहे। अतः मालथौन और बांदरी में नवगठित नगर परिषदों के सुचारू कार्य संचालन हेतु नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 16 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए बांदरी एवं मालथौन नगर पंचायत में समितियों का गठन किया है।
तद्नुसार मालथौन नगर परिषद में नीलकमल सिंह राजपूत को अध्यक्ष, रामदयाल पाठक अण्डेला को उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह राजपूत मालथौन, ओमप्रकाश तिवारी मालथौन, नारायण सिंह परिहार मालथौन, परमोले आदिवासी मालथौन, शंकर अहिरवार मालथौन, श्रीमती आशा देवेन्द्र जैन मालथौन, नत्थुराम यादव कुंवरपुरा, दयाली कुशवाहा सीपुरखुर्द, जाहर सिंह लोधी अण्डेला, श्रीमती जानकुंवर वीरेन्द्र सिंह बुंदेला पलेथनी, लल्लुराजा बुंदेला इटवा, भरत रैकवार मालथौन, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया मालथौन, मुंशी सींग रजक मालथौन एवं शंकर सिंह राजपूत बेसरा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार बांदरी नगर परिषद में देशराज सिंह लोधी नेतना को अध्यक्ष, देवीलाल कुशवाहा सादपुर को उपाध्यक्ष, चंद्रिका प्रसाद पाराशर पिठोरिया, लोकेन्द्र सिंह राजपूत पिठोरिया, संतोष लोधी अटाटीला, विश्वनाथ सिंह लोधी बांदरी, श्रीमती सुंदरबाई रामकिशन अहिरवार बांदरी, नरेश कुमार जैन बांदरी, सुरेन्द्र सिंह लोधी बांदरी, राजू अहिरवार बांदरी, रामनरेश राय झींकनी, श्रीमती कृष्णा आदिवासी पिठोरिया, सनत कुमार साहू बांदरी, महेश यादव बमनोरा, मु. मकसूद खान बांदरी, अनिल पाराशर झींकनी एवं कुलदीप राय बांदरी को सदस्य नियुक्त किया गया है।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें