Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अहम, पंचायतों को जोड़ने के दिये निर्देश केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने

पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी अहम, पंचायतों को जोड़ने के दिये निर्देश केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने


★ बिजली विभाग के कार्यो से जताई नाराजगी


सागर।  कोरोना संक्रमण जीवन का नया अनुभव है इस अनुभव के साथ चलकर जीतना होगा साथ ही सभी शासकीय कार्यों का नियमानुसार निराकरण करते हुये नागरिकों को लाभ प्रदान करें। उक्त निर्देश  केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद प्रटेल ने  जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिषा)समिति की सम्पन्न बैठक में दिये। इस अवसर पर सागर सांसद  राजबहादुर, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  अषोक सिंह बामोरा, श्रीमती कमला यादव, कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेश  जैन, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले,  सीएल वर्मा सहित अन्य समस्त विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर :  29 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,10 डिस्चार्ज, सागर और दमोह के एक एक व्यक्ति की मौत


केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सभी शासकीय कार्यों का समय पर नियमानुसार निराकरण करते हुये नागरिकों का लाभ प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी बड़ी चुनौती अवष्य है किन्तु इससे हमे हर कीमत पर जीतना होगा। उन्होंने कहा कि अच्छा रीलिवर बनकर कोनोरा की लड़ाई लड़ना होगी। उन्होंने कहा कि डाक्टर पैरामेडीकल स्टॉफ पुलिस कर्मी एवं शासकीय कर्मियों को इस प्रकार से मोटीवेषन करें जिससे उनके काम करने में उनकों ताजगी प्राप्त हो।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

दिषा समिति की समीक्षा करते हुये उन्होंने प्रत्येक पंचायत इंटरनेट से जोड़ने निर्देष दिये। उन्होंने केसली विकासखण्ड स्थित तुलसी पार जलाषय को उन्नत कर सागर सहित अन्य विकासखण्ड की पेयजल सप्लाई करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देष दिये। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव पर प्रतिबंध लगाने के निर्देष दिये। साथ ही कोरोना संक्रमाण को रोकने के लिये हम सबकों जागरूकता के साथ सप्ताह में दो दिन स्वेच्छा से लॉकडाउन करने का मार्गषन दिया।
मंत्री श्री पटेल ने लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग, जससंसाधन क्रमांक-1 एवं -2, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेष रोड डेवलपमेंट कॉपोंरेषन लिमिटेड, मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी लिमिटेड, चिकित्सा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मध्यप्रदेष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि की समीक्षा की। उन्होंने बिजली विभाग के कार्यों के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये निर्देष दिये कि जिले अनेक विकासखण्डों में ट्रांसफार्मर खराब है उन्हें तत्काल बदला जाये। इसके साथ बिजली बिलों का भुगतान शासन की नई गाईडलाइन के अनुसार किया जाये। लोक स्वास्थ्य विभाग यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि जिले की समस्त नल-जल योजनाएं चालू कराये और जहां न नही है वहां के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये जल जीवन मिषन के तहत कार्य करने वाले एक ही कंपनी को नलकूप खनन, टंकी निर्माण एवं पाईप लाईन विस्तार सभी एक ही कम्पनी द्वारा कराए जाये। उन्होंने जिले के सभी बीआरसी, लोक सेवा केन्द्रों एवं महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों में आधार केन्द्र स्थापित करने पर कलेक्टर दीपक सिंह की प्रसन्नता की।      


 
 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive