स्टेट बार कौंसिल चुनाव : सागर के राजेश पाण्डे एवं रश्मिऋतु जैन निर्वाचित
सागर। मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं की सर्वोच्च संस्था म.प्र. स्टेट बार कौंसिल के प्रति 5 वर्ष में होने वाले चुनाव माह जनवरी में सम्पन्न हुये थे।तदोपरांत 25 सदस्य चुनने हेतु मतगणना माह फरवरी में प्रारंभ हुई थी। लाकडाउन और कोराना संक्रमण के कारण मतगणना को कई बार रोका गया। 28सितम्बर कोमतगणना पूर्ण हुई और अंतिम परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। उक्त जानकारी राजेश पाण्डे के चुनाव प्रभारी पेट्रिस फुसकेले अधिवक्ता ने देते हुये बतलाया कि इस बार जबलपुर से 8, इंदौर से 4, ग्वालियर से 4, भोपाल से 2, रीवा से 2, सागर से 2, गाडरवारा से 1, उज्जैन से 1 एवं शहडोल से 1 सदस्य निर्वाचित हुये है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
सागर से राजेश पाण्डे एवं श्रीमति रश्मिऋतु जैन निर्वाचित घोषित हुई हैं। राजेश पाण्डे लगातार
चौथी बार निर्वाचित हुये है। एवं पूर्व में चेयरमेन पद पर चुने गये थे। राजेश पाण्डे को प्रदेशभर से
अधिवक्ताओं के बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं | राजेश पाण्डे के फ्रेन्डस क्लब के एडवोकेट अनिल कोठारी, पेट्रिस फुसकेले, संजय गुप्ता, सत्यनारायण शुक्ला, देवेन्द्र सिंघई, सैयद नजीर, देवेन्द्र देवड़िया, अनिल चौबे, जगदीश द्विवेदी, जगदीश विश्वकर्मा, गजेन्द्र गुप्ता, जयनारायण तिवारी, हरिओम चौकसे, प्रदीप सराफ इत्यादि अधिवक्तागण ने बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें