Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन

विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया विकास कार्यो  का भूमिपूजन 


सागर।  सागर  विधायक शैलेन्द्र जैन ने  शास्त्री वार्ड में निर्भय ठाकुर के घर से हनुमान मंदिर तक बनने वाली सी.सी. रोड निर्माण एवं कुँए के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन  ने किया । विधायक निधि राशि रू. लगभग 4.80 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण एवं कुँए का जीर्णोद्धार कार्य कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी लोग मास्क लगाते नजर आये एवं सोशल डिस्टेशन का पालन किया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

इस अवसर पर सागर विधायक षैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस रोड के बन जाने से आप लोगों को हो रही परेशानियों से निजाद मिलेगा। आप लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर प्राथमिकता से विकास कार्य सम्पन्न कराना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है। हम नगर के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है। वर्तमान परिस्थितियों देखते हुये कोरोना महामारी से निपटने के लिये दो गज की दूरी बनाये रखे, समय-समय पर हाथ धोते रहे, सेनिटाईजर आदि का उपयोग करेें, मास्क लगाकर रखे। इसी तरह हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते है एवं अपने आप को, अपने परिवार को अपने समाज को सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रख सकते है। इस अवसर पर प्रदीप पाठक पूर्व निगम अध्यक्ष, दिनेश जैन, नीरज गोलू जैन, संजय दुबे, रामेश्वर यादव, राजू चैबे सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।    


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive