Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा


मुख्यमंत्री ने सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को किया नमन, गेहूंरास बुजुर्ग की सरपंच से चर्चा


सागर।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सागर की मातृ शक्ति प्रतिनिधियों को नमन करते हुए कहा कि, सागर वह जिला है। जहां पूरा जिला पंचायत का मुखिया महिला प्रतिनिधि है और महिला प्रतिनिधि होने के बावजूद भी जिला लगातार विकास की ओर चल रहा है। उन्होंने 15वें वित्त की राशि सिंगल क्लिक से जारी करने के दौरान सागर जिले में जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत गेहूरास बुजुर्ग सरपंच श्रीमति हेमलता सिंह से चर्चा की।
सीएम ने चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत में 14वें वित्त से हुए निर्माण कार्य, मनरेगा एवं प्रवासी श्रमिकों के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


इसके साथ ही वीसी में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमता दिव्या अशोक सिंह व सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढवाले उपस्थित रहे।
वीसी में जिले से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में महिलाओं की संख्या अधिक होने पर सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए, ग्रामीण विकास में अपना योगदान देने हेतु मातृ शक्ति को नमन भी किया।       

---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive