Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का महासदस्यता अभियान जारी


सेवादल का महासदस्यता अभियान जारी



सागर। कांग्रेस सेवादल के महासदस्यता अभियान के तहत आज रविशंकर वाड॔ में जाकर जानकी ऊमरे के निवास पर सेवादल के पूव॔ अध्यक्ष श्याम सराफ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पप्पू गुप्ता के मुख्यआतिथ्य मे सेवादल संयोजक विजय साहू द्वारका चौधरी की विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्य क्रम में करीब 17 महिलाओं के सदस्यता फाम॔ भरे गए इस अवसर पर मुकुल शर्मा कु अदिति दुबे श्रीमतिसरस्वती कुशवाहा श्रीमति प्रियंका खरे श्रीमति कल्पना भारद्वाज श्रीमति मधुबाला कोरी कु आयुषी दुबे सहित अन्य लोगों ने शामिल होकर कार्य क्रम को सफल बनाया काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा आयोजित कियाजा रहा है ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive