Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अन्न दान महा दान का लाभ पात्रों को मिले, जो रह गए उनके भी नाम जोड़े: मन्त्री गोविंद राजपूत ★ खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ बाधित

अन्न दान महा दान का लाभ पात्रों को मिले, जो रह गए उनके भी  नाम जोड़े: मन्त्री गोविंद राजपूत

★ खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ बाधित


सागर ।अन्न दान महा दान का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक प्राप्त हो। उक्त विचार प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम एवं पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में  डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में व्यक्त किए। 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण  दिखाया गया। लेकिन सागर में कार्यक्रम स्थल पर  सर्वर की खराबी के चलते कई दफा प्रसारण बाधित हुआ।मंच पर रखे टीवी पर प्रसारण भी  बन्द हुआ।

मन्त्री राजपूत ने कहा कि इस कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के एक दिवस पूर्व मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के 34 हजार हितग्राहियों सहित प्रदेष के 37 लाख हितग्राहियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का अग्रिम जन्म दिन मनाया। 
उन्होंने कहा कि, गरीबी रेखा में जो पात्र व्यक्ति अपना नाम नहीं जुड़वा पाए है वो पात्र व्यक्ति अपना नाम जुड़वाकर आयुष्मान सहित समस्त योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि, अन्न उत्सव की मॉनीटरिंग मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं कर रहे है। उन्होंने कहा कि, वन नेषन वन कार्ड बन जाने से हितग्राही देष में कहीं भी अपना राषन ले सकेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कार्यक्रम के पूर्व में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि, जिले की 23 स्थानीय निकायों में 34 हजार 911 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।  
इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेष के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए कार्य कर रहे और लाभांवित कर रहे है। उन्होंने कहा कि, अन्न उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से श्री चौहान ने प्रदेष के 34 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित कर रहे है। जिसके पर्व जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविन्द्र जैन एवं आभार जिला आपूर्ति नियंत्रक  आरके वायकर ने माना। 

इस अवसर पर सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया,  शैलेष केषरवानी,  श्याम तिवारी, श्री पप्पू फुसकेले, सुधीर यादव, कलेक्टर सागर दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, एसडीएम संतोष चंदेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive