Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया नगरपालिका की बैठक में हुए कई निर्णय

मकरोनिया नगरपालिका की बैठक में हुए कई निर्णय


सागर। मकरोनिया नगरपालिका परिषद की विशेष बैठक नपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला रोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार कर निर्णय किया गया। शंकरगढ़ मुख्यमार्ग निर्माण हेतु 50 लाख, मंजीत ढाबा वार्ड 7 से वाया वार्ड 13, 8 वार्ड 9 की सीमा तक डामरीकरण हेतु 30 लाख, सागरश्री अस्पताल से गंभीरिया तक मॉडल रोड हेतु लगभग 150 लाख, बटलियन डीडी नगर लिंक मार्ग पर स्ट्रीट लाइट स्थापना हेतु लगभग 30 लाख की वित्तीय प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी। निकाय द्वारा निर्मित, निर्माणाधीन व प्रस्तावित भवनों व बड़े मार्गों का नामकरण महापुरषों के नाम पर किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स का नाम अटल स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स, वार्ड 3 के कम्यूनिटी काम्प्लैक्स का नाम पं दीनदयाल काम्प्लैक्स, प्रस्तावित गौशाला का नाम संत रविदास गौशाला धाम, प्रस्तावित आॅडिटोरियम का नाम डाॅ हरिसिंह गौर सभागार, वार्ड 5 में बनने वाले शाॅपिंग सेंटर कम कम्यूनिटी गार्डन का नाम डाॅ कलाम उत्सव भवन व शाॅपिंग सेंटर, वार्ड 6 में एनएच से वाया सद्भावना नगर ,शक्ति मंदिर मार्ग का नाम शहीद आशुतोष पाण्डे मार्ग एवं बटालियन डीडी नगर लिंक मार्ग का नाम ओशो रोड करने सहित अन्य बिंदुओं पर आम सहमति प्रदान की गयी। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री संतोष रोहित पार्षद गण श्रीमती विनीता तीरथ सिंह, श्रीमति केशर बाई,  श्रीमती रुक्मणि गौड़, श्रीमति पिंकी दिनेश वर्मा, श्री भागीरथ सब्जी वाले, श्री राजू डिस्क सहित सीएमओ विश्वनाथ सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive