Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किसानों से पाली हाउस निर्माण व सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को भेजा जेल


किसानों से पाली हाउस निर्माण व सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को भेजा जेल 

शाजापुर।  न्यायालय जेएमएफसी  शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी भारत पिता रामखिलावन पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी बरखेडा पठानी मकान नं. 173 नजीराबाद जिला भोपाल का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया ।  सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, फरियादी गोविंदसिंह ने थाना कालापीपल पर उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि, प्रभावी बायोटेक एवं नेटाफिम अग्रीकल्‍चर एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड  (नाफा) एवं नाफा से जुडे डीलर प्रभावी बायोटेक कम्‍पनी भोपाल के मालिक आरोपी पटेल आदि के द्वारा किसानो से पाली हाउस निर्माण के नाम  सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी की है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


आरोपी द्वारा यह बताया गया था कि हमारी कम्‍पनी प्रभावी बायोटेक शासकीय योजना अंतर्गत पाली हाउस के निर्माण कार्य करती है व निर्माण के तुरंत बाद 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दिलवाएगी व पाली हाउस से आप को 5000 से 10000 रूपये प्रतिदिन आमदनी होगी किन्‍तु पाली हाउस निर्माण कार्य से पूर्व कम्‍पनी को तीन लाख रूपये जमा करवाने होंगे व आपको (कृषक) को अपनी भू अधिकार ऋण पुस्तिका व खसरा बी-1, वोटर कार्ड, बैंक पास बुक, बिजली बिल एवं बैंक के 13 खाली चैक अपने अपने हस्‍ताक्षर करके दे दो । 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाजपा को झटका, पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन,
★ सुरखी में होगा एक दफा फिर  परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे -


कम्‍पनी द्वारा पाली हाउस निर्माण में अनियमितता व घटिया किस्‍म की निर्माण सामग्री लगाई गई। जो आंधी तुफान मे क्षतिग्रस्‍त हो गई । आरोपी भारत झुठा आश्वासन देता रहा । कम्‍पनी द्वारा किये गये वायदों के अनुसार कोई भी कार्यवाही नही की गई व कम्‍पनी द्वारा किसानों को झुठा आश्वासन देकर धोखा दिया गया।  थाना कालापीपल पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आज दिनांक 18/09/2020 को न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे जेल भेजा गया। 
,
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive