Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नवागत संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला ने ग्रहण किया कार्यभार

नवागत संभागायुक्त  मुकेश कुमार शुक्ला ने ग्रहण किया कार्यभार

★ ज्वाइनिंग के बाद कलेक्टर श्री दीपक सिंह से चर्चा कर जिले की जानकारी प्राप्त की

सागर । राज्य शासन द्वारा पदस्थ किए गए सागर संभाग के नये संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने आज कमिश्नर कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने सागर जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं दमोह कलेक्टर श्री तरुण राठी से चर्चा कर जिलों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने सागर एवं दमोह की कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी भी ली। साथ ही संक्रमित मरीजों के समय पर इलाज तथा संक्रमण को रोकने हेतु हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि श्री मुकेश कुमार शुक्ला इसके पहले आयुक्त उच्च शिक्षा पद पर पदस्थ थे। श्री शुक्ला 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 नगर निगम प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया

नवनियुक्त संभाग आयुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने गुरूवार को नगर निगम प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। नगर निगम आयुक्त  रामप्रकाश अहिरवार ने संभाग आयुक्त एवं प्रशासक का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त  आर.पी.श्रीवास्तव, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive