Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सागर प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सागर । सागर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3337 की एक सूची सागर नगर निगम द्वारा बनाई गई थी। जिसमें से 1400 के करीब लोगों की 1लाख रू की किस्त खातों में करीब 1 वर्ष पूर्व डाल दी गई थी। किंतू 1वर्ष बीत जाने के बाद भी दूसरी किस्त नगर निगम द्वारा जारी नहीं कि गई एवं विभिन्न समस्यायों को लेकर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतूल नेमा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरदौस कुरैशी के नेतृत्व में नगर निगम पहुच कर नारे बाजी करते हुये निगम आयुक्त आर पी अहिरवार को ज्ञापन सौंपा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आंदोलनकर्ताओं ने  मांग कि है  कि एक सप्ताह के अंदर अगर नगर निगम गरीब हित ग्राहियों की राशी उनके खातो में जमा नही कराता तो कांग्रेस बिशाल धरना कर आंदोलन के लिये वाध्य होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अभीषेक पाठक, पूर्व पाषर्द भैयन पटेल, मो रहीस, जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे, मिथून घारू, शाहबाज कुरैशी, अमित यादव, भूट्टो बाबा, प्रमोद यादव, शंकर यादव, दिनेश वाल्मिकी, राजेश वाल्मिकी, जयदीप यादव,अंकित, जुनेद खान, कल्लू पटेल, अन्ना भाईजान, आरिफ नेता, श्रीकांत वाल्मिकी, आकाश वाल्मिकी,बशीम खान, पप्पू वाल्मिकी, रोहित अहिरवार, राजा अहिरवार,तारिख सौदागर, निखिल वाल्मिकी, श्रीराम करोसिया, रोहित मछन्दर, सोनू अहिरवार, आशु वाल्मिकी,
अरविंद घारू, निलेश करोसिया, सत्यम वाल्मिकी, विटू वाल्मिकी,आदि शामिल थे। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive