Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधानसभा उप चुनाव: सुरखी में सेक्टर बनाये ,अधिकारी नियुक्त

विधानसभा उप चुनाव:  सुरखी  में सेक्टर बनाये ,अधिकारी नियुक्त

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 का कार्य सुचारू रूप से कराये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र 037 - सुरखी में सेक्टर बनाये जाकर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों का भली - भांति संपादन करेगें।
नियुक्त किए सेक्टर अधिकारी झिला में श्री निशेष गोस्वामी सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग क्र . 1 सागर मो . नं 9713223142, मीरखेडी श्री आर.पी.अहिरवार सहा.यंत्री मुख्य अभियंता धसान मोबा दृ 9425626135, हिरनखेडा श्री सौरभ खरे सहा.यंत्री बीना पीएमयू जल संसाधन विभाग सागर मोबा 8109375414, बहादरपुर श्री स्वदीप कंग सहा , प्रबंधक म.प्र.ग्रामीण सडक प्राधिकरण परियोजना क्र . 2 मोबा. 9009590233, सागौनी उमरिया श्री अनिल पाठक, वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9300375124, राहतगढ ( 1 ) श्री कुलदीप चौबे , परियोजना अधिकारी , महिला एवं बाल विकास सागर ग्रामीण 2 मकरोनिया मो . 7747939934 राहतगढ ( 2 ) श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर , सहायक यंत्री जनपद पंचायत मालथौन मो . नं दृ 9301107176, राहतगढ़ श्री आर.एस. राजपूत , सहायक प्रबंधक , म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्र . 2 मो.नं. 9131949775, सीहोरा श्री एस.के. पटैरिया उपयंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9009937893, बेरखेड़ी सड़क श्री पी.एन. तिवारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो . नं दृ 9425171669, पीपरा श्री अमित कुमार व्यास सहायक यंत्री , रहली मो.नं. 9630914486, जलंधर श्री व्ही . के . मिश्रा कार्यपालन यंत्री गढ़ाकोटा मो.नं. 9425638127, सेमाढ़ाना श्री ए.के. जैन , सहायक प्रबंधक म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास परियोजना प्राधिकरण क्र .2 मो.नं. 7000849134, मसुरहाई श्री एस.के. मिश्रा सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग भ स क्र . 1 सागर मो.नं. 9179830555, तोडातरफदार श्री के.आर. साहू उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9893973618, बांसा श्री मेघराज सिंह सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी सागर मो.नं. 9993917900, पड़रई श्री के.एन , बैस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंत्रिकी सेवा सागर मो.नं. 9826390773, जैसीनगर श्री संदीप कुमार साहू , अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9770356758, गेहुरास बुजुर्ग श्री एम.पी. अहिरवार , सहायक यंत्री , पी.डब्ल्यू.डी . ( पी.आई.यू. ) सागर मोबा दृ 9424307545, करैया श्री पवनेश रावत , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सागर मो . नं दृ 7723061204, सेमरागोपालमन श्री अनुराग दुबै परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मोबा दृ 9644115500, घूघर श्री के.के. जैन , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 1 सागर मो.नं. 9179258979, बरोदा सागर श्री रोहित बडकुल सहा.संचालक संभागीय बाल भवन सागर मोबा दृ 8989980094, बिलहरा श्री अनिल राय , अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर मो.नं. 7770219558, समनापुर श्री अनिल शुक्ला , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सागर मो.नं. 9425452520, चारटोरिया श्री हीरालाल अहिरवार क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म विकास मोबा  9425167730, मोकलपुर श्री एस.के. ठाकुर , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 1 सागर मो.नं. 9589586924, सुरखी श्री उमाशंकर तिवारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू सागर मोबा  9827514195, चतुर्भटा श्री अमर सिंह , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9425170799, बंसिया श्री आर.के. नागोत्रा उपयंत्री जल संसाधन संभाग क्र . 1 सागर मो.नं. 9425635742 शामिल है।
 रिजर्व में श्री आर के . केथल खनिज अधिकारी सागर मो.नं. 9425622112, श्री राजकुमार धुर्वे वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9617881264, श्री एन.के. विश्वकर्मा , वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 1 सागर मो.नं. 9301053438, श्री पवन कुमार अरमोती क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी. स्टेट सिविल सप्लाई सागर मो . नं 7879302424, श्री जयदत्त शर्मा , अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर मो.नं. 8878315005, श्री डी.आर. आर्य उपयंत्री उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्र . 2 सागर मो.नं. 9424430338, श्री आर.के.जैन कनिष्ठ अभियंता म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.के.लि. मोबा 9425613953, श्री एच.जी.चौरसिया सहा.यंत्री अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर मोबा  9981779428 को शामिल किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उपरोक्त सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर अन्तर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके मतदान केन्द्र भवन की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी द्वार, रैम्प, विद्युत रूट, पेयजल व्यवस्था की जॉच किया जाकर दिनांक 25 सितंबर तक निर्धारित प्रपत्र में विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत संबंधित रिटर्निग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अपनी जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।
मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें ताकि आप भी मतदान प्रक्रिया एवं ईव्ही 0 एम 0 से परिचत हो सके ।  आपके सेक्टर के अन्तर्गत आने वाली मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने का दायित्व आपका होगा । सेक्टर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने का दायित्व होगा । इस कार्य हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराया जावेगा । साथ ही सी.आर.पी.सी. के तहत आपको कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्रदान किये जायेगें ।
रिटर्निंग ऑफिसर को निम्नलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी : 1. मतदान दल द्वारा सामग्री लेकर मतदान केन्द्र के लिए रवाना होने की रिपोर्ट । 2. मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के पहुंचने की रिपोर्ट । 3. मतदान प्रारंभ होने की रिपोर्ट । 4. मतदान समाप्ति की रिपोर्ट । 5. मतदान दल वापस होने पर मतदान सामग्री जमा करने की रिपोर्ट । 6. वल्नरेबल मैंपिग रिपोर्ट । 7. सेक्टर ऑफिसर की डायरी । 8. सेक्टर ऑफिसर की दौरा रिपोर्ट । 9. ईव्हीएम , व्हीव्हीपीएटी बदलने संबंधित रिपोर्ट । 10. अन्य रिपोर्ट जो समय - समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मांगी जाये ।
रिजर्व पार्टी के कुल मतदान कर्मी तथा मतदान सामग्री एवं ई.व्ही.एम. दी जावेगी । जिनका आप आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों पर उपयोग कर सकेंगे । 7. मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु आपके साथ डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी एवं दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जावेगी । कोविङ -19 के संबंध में आवश्यक निर्देशों का पालन करना एवं मतदान दल एवं मतदाताओं से कराना होगा । 8. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम्यूनिकेशन के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । प्रत्येक दो घण्टे के अंतराल में मतदान केन्द्र पर हुये मतदान के प्रतिशत की जानकारी एस.एम.एस. या फोन से रिटर्निग ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करना होगा । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । इस संबंध में पृथक से बैठक आयोजित कर निर्देश आदि प्रदान किये जावेगें 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive