शाजापुर : धरा को हरियाली से सजायेंगे, योग- व्यायाम से अभियोजन अधिकारी स्वयं को स्वस्थ बनाएंगे
शाजापुर। वर्तमान समय में कोविड 19 के महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान संचालक लोक अभियोजन पुरषोत्तम शर्मा द्वारा प्रदेश के सभी अभियोजन अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वैच्छिक आधार पर व्यायाम/योगा करने का परामर्श दिया गया है तथा स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बनाये रखने के लिये भी कहा गया है। कार्यालयों को क्लीन एंड ग्रीन रखने के लिये भी कहा गया है। उक्त कड़ी में जिला अभियोजन कार्यालय शाजापुर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वेबेक्स एप्प के माध्यम से मीटिंग आयोजीत सिस्को वेबेक्स एप्प के माध्यम से उक्त संबंध में प्रोत्साहित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन जिला शाजापुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। श्री देवेंद्र कुमार मीना, डीपीओ जिला शाजापुर द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए आयोजित मीटिंग की रूपरेखा के संबंध में सभी को अवगत कराया गया।
उक्त प्रशिक्षण में श्री देवेन्द्र कुमार मीना डीपीओ , श्री संजय मोरे अति.डीपीओ, श्रीमती ममता पाराशर एडीपीओ, श्री कमल गोयल एडीपीओ, श्री अजय प्रतापसिंह बुंदेला एडीपीओ, श्री सुरेश नरगावे एडीपीओ, श्री हेमेन्द्र व्यास सहायक ग्रेड-3, श्री बद्रीप्रसाद गोठी पीसीडी, श्री हाकिम सिंह एपीसीडी, श्री महेश परमार सहा. ग्रेड-3, श्री प्रमोद शर्मा सहा. ग्रेड-3 के द्वारा सभी को योग/व्यायाम/पौधों के रोपड के संबंध में जानकारी देते हुए इनके महत्व को बताया गया और प्रोत्साहित किया गया।
उक्त आयोजन का संचालन श्री सचिन रायकवार एडीपीओ, जिला शाजापुर द्वारा किया गया। श्री रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया । जिसमें जिला शाजापुर एवं आगर-मालवा के समस्त अभियोजन अधिकारीयों एवं कर्मचारीगण द्वारा सिस्को वेबेक्स एप्प के माध्यम से उपस्थित होकर भाग लिया गया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें