Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रामशिला पूजन कार्यक्रम के रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन

रामशिला पूजन कार्यक्रम के  रथ हुए रवाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन

सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे राम शिला पूजन कार्यक्रम के तहत 5 रथों को रवाना किया गया।प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सविता राजपूत ने विधिवत राम शिलाओं की पूजा अर्चना की ।

इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन अनके जीवन में एक महत्वपूर्ण दिन बनकर आया है जिस भव्य राम मंदिर के निर्माण का वर्षों से हम सपना देख रहे थे उसका भूमि पूजन  प्रधानमंत्री  नरेंन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा हो चुका है, आज से दस दिन तक सम्पूर्ण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिलाओं का पूजन होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उसके बाद इन चांदी की शिलाओं को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जायेगा। इससे राम मंदिर में सुरखी विधानसभा के क्षेत्रवासियों का अशं जुड़ जायेगा। रथ पूजन उपरांत सागर से रथ सोमला, तालचिरी, सुमरेडी, बिहारीखेड़ा, और कल्याणपुर ग्रामों को रवाना किए गये।
राम शिलाओं के पूजन एवं रथों की रवानगी के समय महूगंज विधायक प्रदीप पटेल, जिला अघ्यक्ष गौरव सिरोठिया यात्रा के संयोजक डाॅ. अनिल तिवारी, सहसंयोजक नरेंद्र चैबे एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडे विशेष रूप से उपस्थित थें।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाज पा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, हीरा सिंह राजपूत, वीरेंन्द्र पाठक, कमलेश बधेल, आकाश गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, गुलाब सिंह राजपूत, रीतेश मिश्रा, आशीष जैसीनगर, गंगाराम अहिरवार, अरविंद अहिरवार, सहित सौकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive