Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: आज 61 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव ,सागर के तीन और दमोह के एक मरीज की मौत

सागर: आज  61 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव ,सागर के तीन और दमोह के एक मरीज की मौत


सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिले में अभी तक सर्वाधिक 61  कोरोना पॉजिटिव निकले है। अभी भी इसका केंद्र सागर शहर है । जहां पर सर्वाधिक संक्रमण है। आज बीएमसी के असोशिएस्ट प्रोफेसर, सेंट्रल जेल के कैदी इसमे शामिल है।
आज  बीना के छह,बण्डा और देवरी में पांच, सुरखी एक ,राहतगढ़ तीन, जैसीनगर एक, गढाकोटा दो, खुरई, बामोरा, ढाना में एक एक, सागर के मकरोनिया में छह, सिबिल लाईन तीन,गोपालगंज,माता मढिया,मोतीनगर में दो दो,यादव कालोनी, बाघराज, राजीवनगर,mrc, रेलवे कॉलोनी,सुभाष नगर में एक एक पॉजिटिव मरीज मिले।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज सागर जिले में तीन मरीजो और दमोह जिले के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कुल मरीजो की संख्या 1557 हो गई। वही मृतको की संख्य्या 83 हो गई।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive