सागर: आज 58 नए मरीज मिले, 16 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के तीन और दमोह के एक मरीज की मौत
सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज रविवार को फिर 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 16 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। पिछले कुछ दिनों से जिले के बीना, खुरई , देवरी, बण्डा, शाहगढ़ और गौर झामर में संख्या बढ़ रहीहै।
उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 2031 हो गई। वही मृतको की संख्या 94 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1062 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सागर के
सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज रविवार को फिर 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 16 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। पिछले कुछ दिनों से जिले के बीना, खुरई , देवरी, बण्डा, शाहगढ़ और गौर झामर में संख्या बढ़ रहीहै।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
फूल पर एक वोट दो राम मंदिर में एक ईंट भी लगेगी..पुण्य भी मिलेगा....
भगवान राम के नाम पर वोट मांगते वीडियो हुआ वायरल, मन्त्री गोविंद राजपूत के समर्थक का -
उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 2031 हो गई। वही मृतको की संख्या 94 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1062 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सागर के
खुरई, गौरझामर और गढाकोटा के एक एक मरीज और दमोह जिले के एक मरीज की मौत हो गई ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें